¡Sorpréndeme!

Nagina Seat से असदुद्दीन ओवैसी ने ललिता कुमारी को दिया टिकट, देखिए सीट के समीकरण

2022-01-25 2 Dailymotion

Nagina Seat UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री की कुर्सी की जंग बीजेपी, सपा और बसपा में है.,..लेकिन असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने इस जंग को रोमांचक बना दिया है....चार महीने से यूपी में ताकत झोंक रहे ओवैसी ने नगीना सीट (Nagina Vidhan Sabha) से ललिता कुमारी (Lalita Kumari) को टिकट दिया है....ललिता कुमारी कौन हैं और ओवैसी की पार्टी से उनको कैसे टिकट मिल गया....चलिए समझते हैं...