¡Sorpréndeme!

Suniel Shetty ने बेटी Athiya के अफेयर पर जताया गुस्सा कहा हैरानी ज़ाहिर करूं या गुस्सा?

2022-01-24 138 Dailymotion

फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul)  की लव स्टोरी की चर्चा लंबे समय है. दोनों अक्सर कई बार साथ भी देखे गए थे, जिस वजह से लोगों को इनके अफेयर की खबरें भी बताने लगे. लेकिन पिता सुनील बेटी की अफेयर की खबरों से परेशान होकर अपना हाल बयां कर सभी उड़ती खबरों को विराम दे दिया है.