¡Sorpréndeme!

Mumbai के ताड़देव इलाके की बिल्डिंग में भयानक आग लगने से अब तक 6 की मौत, Watch Video

2022-01-23 15 Dailymotion

Fire in Mumbai: मुंबई (Mumbai Fire) के ताड़देव (Tardeo) इलाके के एक 19 मंजिला इमारत में आग लगने से अफरातफरी मच गई. यह बिल्डिंग ताड़देव इलाके के भाटिया अस्पताल के सामने है. वहीं आग को बुझाने के लिए मौके पर 21 दमकल की गाड़ियां पहुंची. भीषण आग को देख जब भीड़ बढ़ने लगा तो ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस की मदद ली गई. फिलहाल इस घटना में 6 लोगों के झुलसने की खबर है. सभी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई
#FireInKamalaBuilding #BreakingNews #MumbaiBuildingfire #Mumbainews