¡Sorpréndeme!

National War Memorial की लौ में मिल गई India Gate की अमर जवान ज्‍योति, जानें क्या है लोगों के रिएक्शन

2022-01-21 1 Dailymotion


Amar Jawan Jyoti Shifting: इंडिया गेट पर जलने वाली अमर जवान ज्‍योति (Amar Jawan Jyoti) का नैशनल वॉर मेमोरियल (National War Memorial) में विलय हो गया। शुक्रवार यानी 21 जनवरी को विलय किया गया। केंद्र सरकार ने साफ किया है कि इंडिया गेट पर लौ बुझाई नहीं जा रही है, उसके एक हिस्‍से का विलय किया जा रहा है। जबकि इस पर विपक्ष हमलवार हो गया है और इसे शहीद जवानों का अपमान बता रहा है।