निदा खान ने अपने चचिया ससुर इत्तेहादे मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां को उनके बयान पर घेरा है। बृहस्पतिवार को प्रेस को दिए बयान में निदा ने कहा, अगर उन्हें महिलाओं से हमदर्दी होती तो वह उनके खानदान की बहू थीं...उन्हें ही इंसाफ दिला देते।
#TauqeerRaza #NidaKhan #BJP