¡Sorpréndeme!

SHIVPURI में माफियाराज, मजाल है कोई रोक सके! MAFIA IN MP I GUNDARAJ I

2022-01-20 13 Dailymotion

शिवपुरी. यहां के ठेकेदारों ने रेत के ठेके छोड़ दिए हैं। इसलिए जिले की रेत खदान पूरी तरह बन्द है। इसके बावजूद करेरा क्षेत्र के सत्ताधारी जनप्रतिनिधि और एक मंत्री के सरक्षंण में अवैध रेत खनन (Illegal minning in shivpuri) धड़ल्ले से चल रहा है। सोनचिरैया अभ्यारण (Son Chiraiya Abhyaran) क्षेत्र और सिंध नदी (sindh river) से बड़ी-बड़ी पनडुब्बियों के माध्यम से अवैध रेत निकाली जा रही है। 19 जनवरी को फॉरेस्ट की टीम ने माफिया पर कार्रवाई की तो माफिया ने टीम के साथ ही मारपीट की।