¡Sorpréndeme!

PM Modi और CM Yogi संग मधुर रहे हैं Aparna Yadav के रिश्ते, BJP की फैन रही हैं मुलायम की छोटी बहू

2022-01-20 102 Dailymotion

Aparna Yadav old Relation with PM Modi and CM Yogi: जब से सपा (SP) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के छोटे भाई की पत्नी और मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने बीजेपी (BJP) की सदस्या ग्रहण की है, तब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के साथ अपर्णा के पुराने मधुर रिश्तों और बीजेपी के प्रति उनके मन में रहे सॉफ्ट कॉर्नर की चर्चा हो रही है। जनसत्ता की इस रिपोर्ट में एक नजर डालेंगे कि कब कब भगवा खेमे के लिए दिखा है डिंपल यादव की देवरानी का लगाव...