¡Sorpréndeme!

कारोबारी की कार से 50 लाख बरामद, बसपा नेता से कनेक्शन की बात

2022-01-18 1 Dailymotion


चकेरी में पुलिस और स्टैटिक टीम ने उरई के एक काराबारी की कार से 50 लाख रुपये की नकदी बरामद की। इनकम टैक्स की टीम देर रात तक जांच में जुटी रही। कारोबारी नकदी का ब्योरा नहीं दे सका जिसके बाद पूरी नकदी जब्त कर ली गई। कारोबारी का एक बड़े बसपा नेता से कनेक्शन सामने आ रहा है। हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।। 50 लाख से ऊपर का अनुमान लगाया जा रहा है।