¡Sorpréndeme!

SK Sharma Resigns From BJP: बीजेपी नेता एसके शर्मा टिकट कटने से भावुक हुए। SK Sharma Mathura। Viral

2022-01-18 7 Dailymotion

SK Sharma Resigns From BJP: बीजेपी नेता एसके शर्मा टिकट कटने से भावुक हुए। SK Sharma Mathura। Viral Video
#SKSharma #Mathura #ViralVideo
मथुरा जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बड़ा झटका लगा है। मांट विधानसभा सीट से टिकट न मिलने पर एसके शर्मा ने मंगलवार को भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा में सिर्फ राम नाम की लूट मची है। कोई विचारधारा नहीं रही। ईमानदारी तो कोसों दूर हो गई है। इसलिए उन्होंने त्यागपत्र दिया है। उन्होंने कहा कि वह अपनी रणनीति की घोषणा 19 जनवरी बुधवार को करेंगे।