¡Sorpréndeme!

कैसे टूटा Dhanush और Aishwarya Rajnikanth का रिश्ता, इन साउथ सेलेब्स की शादी का भी तलाक पर हुआ अंत

2022-01-18 27 Dailymotion

Dhanush Aishwarya Divorce: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्य़ा और दामाद धनुष अपना 18 साल पुराना रिश्ता खत्म कर रहे हैं....जितनी तेजी से धनुष और ऐश्वर्या की जिंदगी की राहें एक पटरी पर आईं थी....उसी तेजी से दोनों के बीच दरार भी पड़ी है....सोशल मीडिया पर दोनों के अलग होने का ऐलान हुआ....फैंस के मन में सवाल है की आखिर धनुष और ऐश्वर्या अलग क्यों हो गए... धनुष और ऐश्वर्या सिर्फ पति-पत्नि ही नहीं, बहुत अच्छे और गहरे वाले दोस्त रहे हैं... इनके प्यार और पहली मुलाकात की कहानी भी बड़ी ही 'अतरंगी' रही...