¡Sorpréndeme!

कोई बिजनेसमैन तो कोई डॉक्टर, राजनीति से दूर हैं अखिलेश यादव के परिवार के ये सदस्य

2022-01-17 17 Dailymotion

Akhilesh Yadav Family Politics: मुलायम सिंह यादव का कुनबा, देश का सबसे बडा़ राजनीतिक परिवार है....उत्तर प्रदेश से लेकर केंद्र की राजनीति तक इस परिवार की धमक सुनाई देती है....शिवपाल...अखिलेश...रामगोपाल से लेकर....डिंपल अपर्णा तक....मुलायम कुनबे के 15 से ज्यादा लोग राजनीति में है....लेकिन इसी परिवार के कई ऐसे सदस्य हैं जो ना तो सुर्खियों में रहते हैं...और ना कैमरों पर दिखते हैं....इनमें से कोई ias है तो कोई डाक्टर...चलिए आज आपको मुलायम सिंह यादव के इन्हीं परिवार के लोगों के बारे में बताते हैं...