¡Sorpréndeme!

Weather alert : दिनभर बादलों की ओट में रहे सूर्यदेव तो ठिठुर उठे लोग, अलाव बना सहारा। देखे वीडियो

2022-01-16 52 Dailymotion

बूंदी. जिले में रविवार को सूर्यदेव सुबह से ही बादलों की ओट में छूपे रहे। शाम होने तक भी धूप नहीं निकलने से लोग ठिठुर उठे। सुबह बूंदी शहर में घना कोहरा छाया रहा। जो देर तक बना रहा। लोगों घरों में ही दुबके रहे।