¡Sorpréndeme!

IPL 2022 : लखनऊ के बाद अब शाहरुख की KKR ने खेला मास्टरस्ट्रोक

2022-01-16 567 Dailymotion

IPL 2022 Mega Auction : आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन की तारीख नजदीक आती जा रही है. सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारी में लगी हुई हैं. जैसे आपको पता ही है कि 2022 का ऑक्शन मेगा ऑक्शन है. बहुत बड़े-बड़े नाम इस पूल में दिखाई देंगे. दो नई टीमों के आने से ऑक्शन में लड़ाई तो जबरदस्त होगी ही इसके अलावा आईपीएल भी बेहद रोमांचक होने जा रहा है. इसकी शुरुआत भी हो चुकी है.#ipl2022 #iplmegaauction #kkr