MP पुलिस में एक और 'राकेश राणा', कांस्टेबल श्रीराम दुबे बोले-'हमारी मूंछों को रहने दो सलामत'
2022-01-14 423 Dailymotion
अशोकनगर, 14 जनवरी। मध्य प्रदेश में आरक्षक राकेश राणा की मूंछों पर मचे बवाल के बीच एक और पुलिस कांस्टेबल का वीडियो वायरल हुआ है। अब अशोकनगर पुलिस में भी मूंछों के दीवाने पुलिस आरक्षक ने अपने विभाग से मूंछों की सलामती का निवेदन किया है।