Woman arrested at Queensland cafe: कैफे में बैठी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार। Viral Video।
#Queensland #ViralVideo #Womanarrested
ऑस्ट्रेलिया के क्वीसलैंड प्रांत में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जबर्दस्त सख्ती बरती जा रही है। एक कैफे में बैठी महिला को इसलिए गिरफ्तार कर लिया गया है, उसने अपने कोरोना टीकाकरण को लेकर जानकारी देने और कोविड प्रमाण पत्र दिखाने से इनकार कर दिया था।