¡Sorpréndeme!

कोरोना टीके से विश्व का पहला अद्भुत चमत्कार,वैक्सीन लेते ही खड़ा हो गया 5 साल से बेड पर पड़ा मरीज

2022-01-13 0 Dailymotion

अब आप इसे चमत्कार कहें या फिर ईश्वर का देन। लेकिन जो व्यक्ति पिछले चार साल से बीमार था, इतना बीमार था कि बिस्तर से उठ नहीं पाता था, कुछ बोल नहीं पाता था।कोरोना का टीका लगते ही वो बोलने लगा। बिस्तर से खड़ा हो गया।चलने भी लगा। इसके बाद उसके घर वाले समेत सारे डॉक्टर हैरान हो गये। आश्चर्यचकित होकर एक-दूसरे को देखने लगे। थोडी देर के बाद हैरान होकर एक-दूसरे से पूछने लगे कैसे हुआ ये सब। तुरंत जवाब यही आया- कोविशिल्ड का टीका। सटीक जानकारी और जवाब तो आने वाले दिनों में मिलेगा जब चिकित्सा जगत दुलारचंद मुंडा की बीमारी और उसकी रिकवरी पर शोध करेंगे।