एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड इंडस्ट्री तक अपनी एक्टिंग का जादू चलाया है. ऐसे में उनके चाहनेवालों की फहरिस्त बहुत लंबी है. एक्ट्रेस को कई बार ऐसे फैंस भी मिलते हैं, जो उनके पीछे इस कदर दिवाने होते हैं कि उनके लिए कुछ भी करने को तैयार होते हैं. कुछ ऐसा ही एक बार प्रियंका (Priyanka Chopra) के साथ हुआ,जब एक फैन उनके दीदार के लिए घंटों उनके बंगले के नीचे खड़े होकर इंतज़ार किया करता था. इसकी जानकारी होने पर एक्ट्रेस ने भी कुछ ऐसा किया, जो उस फैन को ज़िंदगी भर याद रहेगा. ये पूरा किस्सा आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे.