बॉलीवुड की दंगल गर्ल यानि फातिमा सना शेख का आज अपना 29वां जन्मदिन है.एक्ट्रेस का जन्म 11 जनवरी 1992 को हैदराबाद में हुआ था. फातिमा शेख ने कई बॉलीवुड फिल्मों में अपने एक्टिंग का दम दिखाया. बेशक पहचान दंगल से मिली है, फिल्म दंगल में उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था. उन्होंने फिल्म में कही बात छोरियां छोरो से कम नहीं है ये सच साबित कर दी.
#HappyBirthday #FatimaSanaShaikh #FatimaSanaShaikhBirthday #FatimaSanaShaikhAamirkhan