¡Sorpréndeme!

तंदूरी रोटी थूक वाली : होटल में तंदूरी रोटी खाने से पहले देख लें ये VIDEO

2022-01-12 45 Dailymotion

लखनऊ, 12 जनवरी: आटे में थूककर तंदूर में रोटी बनाने का एक और वीडियो सामने आया है। यह वीडियो लखनऊ के काकोरी कस्बे का है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई और आनन फानन में होटल मालिक समेत छह कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर के मुताबिक, धाराएं जमानत वाली थीं। इस पर गिरफ्तारी के बाद आरोपितों को थाने लाया गया और उसके बाद सख्त हिदायत देकर जमानत पर देर शाम छोड़ दिया गया।