¡Sorpréndeme!

Geeta Kapur ने Umar Riaz के डॉक्टर होने पर उठाए सवाल तो उन्होंने दिया करारा जवाब!

2022-01-11 2 Dailymotion

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का फिनाले जहां धीरे-धीरे नज़दीक आ रहा था. वहीं अब ये खबर आ रही है कि शो को अब 2 हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है. जिसको लेकर शो के कंटेस्टेंट्स और दर्शकों में खुशी का माहौल है. जबकि ट्वीटर पर बयानों से हमले किए जा रहे हैं. जी हां, जैसा कि आपने पिछले वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) एपिसोड में देखा कि शो में पहुंची गीता कपूर (Geeta Kapur) कंटेस्टेंट उमर रियाज़ (Umar Riaz) को फटकार लगाती दिखाई दी थी. जिस पर उमर के फैंस का गुस्सा फूट पड़ा था. जिसके बाद अब खुद उमर ने इस पर रिएक्शन दिया है.
#BiggBoss15 #BiggBossToday #BiggBossLatestEpisode #WeekendKaVaar #UmarRiaz #UmarRiazonGeetaKapur #GeetaKapuronUmarRiaz