चिली उन गिनती के देशों में है जहां जल अधिकारों का निजीकरण हो चुका है. इसके चलते कई लोगों के पास पानी की कमी है. वहां पानी का नियंत्रण कुछ उद्योगपतियों और अमीर जमीन मालिकों के पास है, नतीजतन अक्सर गरीबों के पास पानी की कमी रहती है.#OIDW