¡Sorpréndeme!

पंजाब के चुनावी मैदान में उतके किसान आंदोलन का चेहरा रहे बलवीर सिंह राजेवाल, देखिए कौन हैं ये ? | Punjab Election 2022

2022-01-10 56 Dailymotion

पंजाब के विधानसभा चुनाव में....कांग्रेस...आम आदमी पार्टी...अकाली दल (Akali Dal) और बीजेपी के अलावा एक और पार्टी जिसने चुनाव को रोमांचक बना दिया है....इस पार्टी का नाम है संयुक्त समाज मोर्चा....किसान आंदोलन (Kisan Andolan) में शामिल कुल 32 किसान संगठनों में से 22 संगठनों ने संयुक्त समाज मोर्चा के नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी बनाई है.....इस पार्टी का नेतृत्व किसान आंदोलन का एक बड़ा चेहरा रहे किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल कर रहे हैं.