उन्नाव, 08 दिसंबर: 60 वर्षीय बुजुर्ग किसान छतरपाल ने उन्नाव जिले के सदर विधायक पंकज गुप्ता को मंच पर चढ़कर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। पहले तो लोगों को कुछ समझ नहीं आया, लेकिन हरकत में आए विधायक के सुरक्षाकर्मियों ने बुजुर्ग किसान को मंच से नीचे उतार दिया। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में विधायक पंकज गुप्ता कहते हुए सुनाई दे रहे है कि 'प्यार में मारा है'। मगर सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो पर लोग ही नहीं, राजनीतिक पार्टी भी जमकर चुटकी ले रही है। वहीं, अब बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता और बुजुर्ग किसान छतरपाल ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि वो थप्पड़ नहीं था, वो तो प्यारी की 'थपकी' थी। इतना ही नहीं, उत्तर प्रदेश फैक्ट चेक ने भी इस वीडियो को भ्रमक बताया है।