ईंधन की कीमतों से उठे संकट की वजह से गिर गई सरकार। Kazakhstan Protest
2022-01-07 68 Dailymotion
Kazakhstan Protest: ईंधन की कीमतों में अचानक और भारी उछाल की वजह से कज़ाकस्तान में संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मंगलवार को मौजूदा सरकार ने भी इस्तीफा दे दिया है। अचानक उत्पन्न इस संकट ने कज़ाकस्तान के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।