¡Sorpréndeme!

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत की सुरक्षा में चूक, मंच पर चाकू लेकर चढ़ा शख्स

2022-01-07 382 Dailymotion

देहरादून, 07 जनवरी: उत्तराखंड के पूर्व सीएम व कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। दरअसल, उधम सिंह नगर के काशीपुर में कांग्रेस के सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस आयोजन के दौरान एक शख्स चाकू लेकर मंच पर जा पहुंचा और कांग्रेसियों को चाकू मारने की धमकी दी। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, गनीमत रही कि रावत समेत सभी नेता मंच से नीचे आ चुके थे। बाद में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उसे दबोचकर चाकू छीना और पुलिस के हवाले कर दिया।