ओमीक्रॉन का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. अब ऐसे में बदलते माहौल को देखते हुए फिल्म निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म RRR की रिलीज डेट टाल दी गई है. फिल्म‘आरआरआर’ की रिलीज टलने के बाद से फिल्म को करीब 100 करोड़ रूपए का नुक्सान हो चुका है. फिल्म की रिलीज में जितनी भी देरी की जाएगी अब फिल्म को उतना ही नुक्सान झेलना पड़ जाएगा. आपको बता दें फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन और दूसरे राइट्स 890 करोड़ रुपए में बेचे गए थे.
#RRR #Omicron #RRRRelease #Bollywood