¡Sorpréndeme!

अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे बीजेपी विधायक

2022-01-05 1 Dailymotion

अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे बीजेपी विधायक के जब धरना खत्म कर दिया उसके बाद उसी स्थल पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।जिसमें वह पत्रकरो के सवाल पर एक दम भड़क गए ।पत्रकरो ने जब सवाल किए की अब चंद रोज बाद आचार संहिता लगने वाली है ऐसे में धरने के क्या मायने है।इस सवाल पर भड़के हुए उन्होंने पत्रकार को कहा कि क्या आप चुनाव आयोग के सदस्य है।उनसे जब यह पूछा गया कि इन सभी मागों को लेकर आपने पाँच सालों में क्यों धरना नही दिया तो उन्होंने इसे अनर्गल सवाल कह दिया।