¡Sorpréndeme!

Elon Musk ने एक दिन में कमाए 32.3 अरब डॉलर, Apple 3 ट्रिलियन डॉलर मार्केट वैल्यू वाली पहली कंपनी बनी

2022-01-05 623 Dailymotion

दुनिया के सबसे अमीर शख्स....स्पेसएक्स और टेस्ला जैसी दिग्गज कंपनियों के मालिक एलन मस्क के लिए नए साल 2022 का आगाज बेहद शानदार रहा है... टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने सोमवार को यानी 2022 में शेयर बाजार के पहले दिन अपनी आय में 33.8 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की है...इधर अमेरिकी टेक कंपनी एपल (Apple) ने एक और कीर्तिमान बनाया है. एपल सोमवार को 3 ट्रिलियन डॉलर ( 3 लाख करोड़ डॉलर) मार्केट वैल्यू के जादुई आंकड़े को पार कर गई है....भारत जैसे 194 देशों की GDP से भी ज्यादा है...पूरी खबर समझिए हमारी इस रिपोर्ट में