¡Sorpréndeme!

Corona Virus और Omicron के नए वैरिएंट IHU से मचा हडकंप !

2022-01-05 354 Dailymotion

46 म्यूटेशन (46 mutations) और 37 डिलीशन वाले कोरोना वायरस (corona virus) के नए वैरिएंट IHU (new variant IHU) का पता चलने के बाद से ही मेडिकल वर्ल्ड में हड़कंप मचा हुआ है...माना जा रहा है कि स्पाइक प्रोटीन (spike protein) में 37 डिलीशन की वजह से इस नए वैरिएंट में कोरोना के तमाम वैक्सीन को बेअसर की क्षमता भी हो सकती है...हालांकि मेडिकल इनवेस्टीगेशन (medical investigation) में ये बात अभी तक साबित नहीं हुई है...