Covid19 and Election 2022: बढ़ते हुए ओमिक्रॉन के खतरे के बीच....देश में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक (Covid19 Third Wave) देने लगी है....एक तरफ कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) और पाबंदियों का ऐलान किया है....और दूसरी तरफ चुनावी राज्यों में लाखों हजारों की भीड़ के साथ नेताओं की रैलियां चल रही है....हालात समझ से परे हैं राजनेता एक तरफ लोगों से कोरोना गाइडलाइन (Corona Guidelines) का पालन करने की अपील कर रहे हैं...दूसरी तरफ हजारों की भीड़ के साथ रोड शो और रैलियां कर रहे हैं....सोशल मीडिया पर ये सवाल तब से और ज्यादा गूंज रहे हैं जब से केजरीवाल की रिपोर्ट पॉजिटिव (Kejriwal Covid 19 Positive) आई है.