नई दिल्ली, 2 दिसंबर: विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की जनता को एक और सौगात दी, जहां रविवार को मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी गई। इस यूनिवर्सिटी पर करीब 700 करोड़ की लागत आने की संभावना है। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने योगी सरकार की जमकर तारीफ की। साथ ही वो 'फिट इंडिया' का संदेश देते नजर आए। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी में रखी जिम की मशीनों पर भी हाथ आजमाया।