बॉलीवुड में इन दिनों कई बिग बजट फिल्में रिलीज की कगार पर हैं तो कुछ रिलीज हो चुकी हैं. रिलीज हुई फिल्मों में डायरेक्टर कबीर खान (Kabir Khan) के निर्देशन में बनी फिल्म '83' का नाम शामिल है जो 24 दिसंबर को क्रिसमस के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. करीब 270 करोड़ के बजट वाली मल्टीस्टारर फिल्म '83' ने 6 दिन में तकरीबन 5 से 6 करोड़ की कमाई की है जो दिखा रही है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल हो रही है.