¡Sorpréndeme!

Akshay Kumar ने साझा किए अपने जस्बात, क्यों नहीं दिए जाते उनको अवार्ड्स ये है असली बात

2022-01-01 130 Dailymotion

बॉलीवुड एक्टर अक्षय  कुमार (Akshay Kumar)का नाम आते ही फैंस की निगाहें रूक जाती हैं. लोग उनकी हर बात को गौर से सुनते हैं. उनकी कई सारी बात अक्सर चर्चा का विषय बन जाती हैं. ऐसा ही कुछ समय पहले हुआ है. उनकी कुछ बातें सुनने के बाद उनके फैंस उनपर अपना दिल हार बैठते हैं और उनकी तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं.  वैसे मिस्टर खिलाड़ी कुमार ने 'द अनुपम खेर शो' के दौरान लोगों से अपने दिल की बात साझा की और बताया कि उन्हें अवार्ड फंक्शन्स के दौरान अवार्ड क्यों नहीं दिया जाता हैं. 
#AkshayKumar #AnupamKher #AkshayKumarAwards #NNBollywood