¡Sorpréndeme!

आने वाली है PM Kisan योजना की 10वीं किस्‍त, किसानों के खाते में ट्रांसफर होंगे 20 हजार करोड़ रुपए

2021-12-31 60 Dailymotion

PM Kisan Yajana Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि के तहत अब तक किसानों को 2000-2000 रुपये की 9 किस्‍तें जारी हो चुकी हैं....10वीं किस्त के लिए किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं...नए साल पर मोदी सरकार (Modi Sarkar) किसानों को दसवीं किस्त का तोहफा दे रही है....एक जनवरी को पीएम मोदी दसवीं किस्त जारी करेंगे...इस दौरान पीएम किसान के 10 करोड़ लाभार्थी किसान परिवारों को 20000 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे....