¡Sorpréndeme!

करण जौहर ने नए कलाकारों को कहा, 15 करोड़ क्यों दें ?

2021-12-30 23 Dailymotion

फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री लेना हर किसी की चाहत होती है. लेकिन फिल्मों में चांस लेना हर किसी के बस की बात नहीं. हर साल कितने कलाकार (Actors) आते हैं और चले जाते हैं.  फिल्मों में टिकना अपने पैर जमाए रखना टेढ़ी खीर हो गया है. और ये मुश्किलें एक की राह में नहीं आती हर किसी को इन मुशिकलों से गुजरना पड़ता है, जिसमें हमारें कई दिग्गज कलाकार (Actors) शामिल है. साथ ही उन्होंने अपने आप को आगे बढ़ाने के लिए के लिए फीस पर ध्यान देने के बजाय अपने आप को तरासने की कोशिश में लगे रहे. वहीं अब नए कलाकार  (Actors) फीस की मांग ज्यादा कर रहे हैं. ऐसा हमारा नहीं फिल्म निर्माता करण जौहर का ऐसा कहना है.
#KaranJohar  #NewActorsDemand #KaranJoharFedUp #Bollywoodnews