¡Sorpréndeme!

बिन बुलाए शादी में पहुंच गए Mika Singh, फिर किया ऐसा काम कि लोग रह गए दंग

2021-12-30 32 Dailymotion

सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) के गानों का हर कोई दिवाना है. वो जिस शो में पहुंच जाएं, वहां समां बांध देते हैं. लेकिन क्या हो जब आप किसी शादी में जाएं और वहां अचानक से मीका सिंह पहुंच जाएं, वो भी बिन बुलाए. जाहिर है आप खुश भी होंगे और हैरान भी.  ऐसी ही कुछ हुआ, जब मीका सिंह अचानक एक शादी में बिन बुलाए पहुंच गए और जबरदस्त परफॉर्मेंस दी. इस दौरान परफॉर्म करते हुए उनके कुछ वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 
#MikaSingh #MikaSinghWife #MikaSinghAge #MikaSinghNetWorth #MikaSinghViralVideo #MikaSinghLatestVideo #MikaSinghLatestNews