¡Sorpréndeme!

Mp Guman Singh Damor: कैमरा देख भाग खड़े हुए नेता जी। Guman Singh Damor Ran Away From Media Camera

2021-12-29 3 Dailymotion

Mp Guman Singh Damor: कैमरा देख भाग खड़े हुए नेता जी। Guman Singh Damor Ran Away From Media Camera
#GumanSinghDamor #MediaCamera #MadhyaPradesh

तलाम से बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर (Guman Singh Damor News) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कोर्ट के आदेश पर बीजेपी सांसद के खिलाफ इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। इसके बाद सांसद की बेचैनी बढ़ गई है। सांसद ने पूरे मसले पर चुप्पी साध रखी है। बचाव में सफाई देने के भोपाल स्थित पार्टी ऑफिस पहुंचे थे। बीजेपी ऑफिस में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद थे। इसके साथ ही संगठन महामंत्री सुहास भगत भी मौजूद थे।