¡Sorpréndeme!

Railway Workers Will Get Health Services From App। रेलवे कर्मियों को एप से मिलेंगी स्वास्थ्य सेवाएं

2021-12-29 29 Dailymotion

Railway Workers Will Get Health Services From The App। रेलवे कर्मियों को एप से मिलेंगी स्वास्थ्य सेवाएं
#Railway #RailwayWorkers # HealthServices
डिजिटल दौर में रेलवे के अस्पताल भी आधुनिक जामा पहन रहे हैं। रेलवे ने अपने सभी अस्पतालों को हेल्थ मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) से लैस कर दिया है। रेल कर्मियों को अब एप के माध्यम से ही अस्पतालों से जुड़ी सुविधाएं मिल सकेंगी। एंबुलेंस की बुकिंग हो या ओपीडी का नंबर, बिना लाइन में लगे हो सकेंगे।