¡Sorpréndeme!

Bollywood की 'देसी गर्ल' Priyanka Chopra हॉलीवुड में हुई नर्वस

2021-12-28 1 Dailymotion

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की हॉलीवुड फिल्म 'द मैट्रिक्स रिसरेक्शंस' (The Matrix Resurrection)  22 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है. प्रियंका का किरदार भले ही फिल्म में छोटा है मगर पीसी ने इसके प्रमोशन में कोई कसर नहीं रखी है. फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. प्रमोशन के दौरान प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने निजी जीवन से लेकर करियर तक के सभी सवालों के जवाब दिए
#PriyankaChopra #TheMatrixResurrection #NNBollywood