¡Sorpréndeme!

घर की दीवारों में भरे थे करोड़ों रुपये, मगर पुरानी कार से चलता था पीयूष जैन, देखिए पूरी कहानी

2021-12-28 108 Dailymotion

Piyush Jain IT Raid Kanpur: पीयूष जैन.... कानपुर का अरबपति इत्र कारोबारी...इनके पास से अब तक कई किलो सोना, चांदी और 257 करोड़ रुपये कैश बरामद हो चुके हैं...इतना मालामाल आदमी जो कि नोटों को ओढ़ और बिछाकर सो सकता है, वो दुनिया की नजरों से बचने के लिए ऐसी साधारण जिंदगी जीता था...जिस पर कभी किसी को शक ना हो...बेहद साधारण लाइफ स्टाइल बनाकर वो लंबे समय से टैक्स की चोरी करता रहा, लेकिन कहते है ना पाप कुएं में भी नहीं छिपता....पीयूष जैन भी अब सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं....लेकिन अमीर आदमी कैसी जिंदगी जी रहा था वो हमारी इस स्पेशल रिपोर्ट में देखिए....