¡Sorpréndeme!

Range Roverऔर BMW से लेकर Land Cruiser तक चलते फिरते किले से कम नहीं हैं PM Modi की गाड़ियां

2021-12-28 1,356 Dailymotion

PM Modi New Car Mercedes Maybach S-650: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के काफिले में शामिल नई कार मर्सिडीज मेबैक एस-650 (Mercedes Maybach S-650) इन दिनों चर्चा में है। कहा जा रहा है कि 12 करोड़ कीमत वाली इस कार के सिक्योरिटी फीचर्स (Securty Features) का कोई मुकाबला नहीं है। मगर ये पहली दफा नहीं है कि पीएम मोदी (PM Modi) के काफिले की हाईटेक कारें सुर्खियों में रही हों। रेंज रोवर सेंटीनेल (Range Rove Sentinel) से लेकर टोयटा लैंड क्रूज़र (Toyta Land Cruiser ) और बीएमडब्लू 7 सीरिज हाईसिक्योरिटी (BMW 7-Series High Security) तक, प्रधानमंत्री सुरक्षा (Prime Minster Securty) में लगी हर कार अपने आप में बेमिसाल है। जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में आइये नजर डालते हैं इन्हीं कारों और उनकी खूबियों पर...