कन्नौज, 28 दिसंबर: इनकम टैक्स विभाग और जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने पिछले पांच दिन के अंदर पीयूष जैन की करीब 196.45 करोड़ रुपए की अकूत दौलत का पता लगा लिया है। हालांकि, जांच टीमें अभी भी सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है। जांच टीम को ऐसी उम्मीद है कि पीयूष जैन के घर से अभी और गुप्त खजाना बरामद हो सकता है। बता दें, पीयूष के कानपुर स्थित घर से 177 करोड़ रुपए और कान्नौज स्थित घर से 19 करोड़ रुपए बरामद हुए है। इतना ही नहीं, 23 किलो सोना भी मिला है, जिसकी कीमत करोड़ में है। वहीं, 600 किलो सन्दल ऑल भी बरामद हुआ है। साथ ही, पीयूष जैन के कन्नौज स्थित घर का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में उस तहखाने को दिखाया गया है, जिसमें कथित तौर पर पीयूष जैन ने करोड़ों रुपए का कैश छुपा के रखा हुआ था।