¡Sorpréndeme!

117 करोड़ रुपये का अंतर है यूपी के सबसे अमीर और सबसे गरीब MLA के बीच, जानिए किसके पास कितनी संपत्ति

2021-12-27 149 Dailymotion

UP's Richest and Poorest MLA: आम तौरपर लोगों में ये धारणा होती है कि विधायक और सांसदों के पास अकूत दौलत होती है...मगर आपको ये जानकर हैरानी होगी कि यूपी की मौजूदा विधानसभा में कुछ ऐसे विधायक भी हैं जिनकी कुल संपत्ति चार लाख से भी कम हैं...कांग्रेस (Congress) के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) सूबे के सबसे गरीब एमएलए (MLA) हैं, जबकि बीएसपी (BSP) के गुड्डू जमाली (Guddu Jamali) सबसे अमीर...जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में जानते हैं कि इन नेताओं के खुद के शपथपत्र के मुताबिक किसके पास कितनी संपत्ति है..