¡Sorpréndeme!

Piyush Jain Arrested: इत्र कारोबारी पीयूष जैन गिरफ्तार, 250 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद

2021-12-27 99 Dailymotion

Piyush Jain Arrest: इत्र कारोबारी पीयूष जैन को गिरफ्तार कर लिया है. जीएसटी इंटेलिजेंस ने कारोबारी को कन्नौज से गिरफ्तार किया है. पीयूष जैन से 257 करोड़ रुपये कैश मिले थी. आज भी उनके घर छापेमारी हुई थी, जिसमें एक बैग में 300 चाबियां मिली थी. वहीं पीयूष के पास से 300 करोड़ की प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं. साथ ही मुंबई और दुबई में भी संपत्ति का पता चला है. इसके अलावा करोड़ों रुपये का सोना बरामद किया गया है.
#KanpurITRaid #PiyushJain # DGGIRaid