¡Sorpréndeme!

कोटा केमिकल फैक्ट्री में आग : 25 दमकलों के 200 कर्मचारी जुटे आग बुझाने में, 20 करोड़ का नुकसान

2021-12-25 1 Dailymotion

कोटा, 25 दिसम्बर। राजस्थान की शिक्षानगरी ​कोटा स्थित केमिकल फैक्ट्री में आग गई। शुक्रवार सुबह साढ़े सात बजे लगी आग इतना विकराल रूप ले चुकी थी कि 25 दमकलों के 200 कर्मचारी बुझाने में जुटे, मगर तब तक करीब 20 करोड़ के नुकसान का अनुमान है।