¡Sorpréndeme!

गैराज में रहने से पैसे उधार मांगने तक, इन संघर्षों से गुजरकर सुपरस्टार बने अनिल कपूर

2021-12-24 83 Dailymotion

Anil Kapoor Struggle Story: अनिल कपूर को बॉलीवुड का सबसे फिट एक्टर कहा जाए तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा... 65 वर्ष की उम्र में भी अनिल कपूर जितने फिट नजर आते हैं वो हर किसी के लिए संभव नहीं है. शायद ही उन्हें देखकर कोई यह कह पाए वो इस उम्र के हैं...आज अनिल कपूर कामयाबी के जिस शिखर हैं वहां तक पहुंचने के लिए वो संघर्ष के कई पड़ावों से गुजरे हैं...गैराज में रहने से लेकर खर्चे के लिए दूसरों से पैसे लेने तक अनिल की कहानी काफी उतार चढ़ाव वाली रही है...