¡Sorpréndeme!

अखिलेश यादव के मन में पिता के लिए सम्मान नही-स्वाती सिंह

2021-12-23 54 Dailymotion

मंत्री स्वाती सिंह ने बिठूर में नारी शक्ति पर आयोजित कार्यक्रम में अखिलेश पर सवाल खड़े किये। मीडिया ने सवाल पूछा की अखिलेश यादव बीजेपी की जनयात्रा की तुलना चाउमीन के ठेलो से की है इस पर मंत्री बोली"मुझे लगता है अखिलेश यादव जी के मन में पिता के लिए ही सम्मान नही है वो किसी और व्यक्ति या पार्टी का क्या सम्मान करेगा,जो पिता का सम्मान नही कर सकता है वो किसी और का क्या सम्मान करेगा"।