महानिदेशक जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने कर चोरी की आशंका में ट्रांसपोर्ट नगर स्थित शिखर पान मसाला की फैक्ट्री में छापा मारा। यह कारवाई गुजरात और कानपुर विंग ने एक साथ मिलकर की टीम ने कच्चे माल के सारे बिल और जरूरी कागजात भी जब्त किए ।