हिण्डौनसिटी. बयाना रोड स्थित सूरौठ पैलेस में गुरुवार देर शाम ओशो ध्यान शिविर शुरू हुआ। रुड़की से आए शिविर संचालक स्वामी सागर ने आचार्य रजनीश ओशो के चित्रपट पर दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।