¡Sorpréndeme!

VIDEO : सचिन पायलट ने 'जीना यहां, मरना​ यहां, इसके सिवा जाना कहां' गाना गाकर लूट ली पूरी महफ़िल

2021-12-21 4 Dailymotion

जयपुर, 21 दिसम्‍बर। राजस्थान की राजनीति पर शानदार पकड़ रखने वाले नेता सचिन पायलट न केवल सियासी दांव पेच बखूबी जानते हैं बल्कि बेहतरीन सिंगर भी हैं। सचिन पायलट की गायकी की एक झलक जयपुर में देखने को मिली है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।